KORBA

जेएसएस कोरबा में साइबर सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

कोरबा : कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में आज साइबर सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कोरबा जिले में शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में सजग कोरबा के अंतर्गत सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में जेएसएस के हितग्राहियों को जागरूक किया गया साइबर सेल कोरबा से आये डेमन ओगरे के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की 5 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक संपूर्ण कोरबा जिले में जिला पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है टीम द्वारा स्कूल कॉलेज एवं अन्य स्थानों पर जाकर लोगो को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया जा रहा है इन्होने बताया की साइबर अपराध दुनिया में खतरनाक रूप से प्रचलित हो गया है, जहाँ अधिकांश लेन-देन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके ऑनलाइन किए जाते हैं। साइबर अपराध की पहुंच कोई भौतिक सीमा नहीं जानती। अपराधी, पीड़ित और तकनीकी अवसंरचना दुनिया भर में फैली हुई है। व्यक्तिगत और उद्यम स्तर पर सुरक्षा कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ, साइबर अपराध कई रूप लेता है और लगातार विकसित होता रहता है। इस अवसर पर गुनाराम सिन्हा, प्रशांत सिंह, सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, सुनीता राठौर, विजयलक्ष्मी महंत, किशोर महंत, नरेंद्र साहू, संजय, अंजू, अनीता एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button