ChhattisgarhKORBA

प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता का हुआ समापन

कोरबा जिला कुडो संघ द्वारा आयोजित प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता का आयोजन सिटी सेंटर मॉल में किया गया।
जिला सचिव एवं डायरेक्टर लेवल अप एमएमए अकादमी सिटी सेंटर मॉल प्रेमराज बंजारे ने बताया जिले से विभिन्न क्षेत्र से 102 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागी दुर्ग जिले में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कुडो संघ छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता मिलने के बाद यह प्रथम आयोजन किया गया। कुडो एसोसिएशन इंडिया अभिनेता अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में चलाया जाता है वे एसोसिएशन के चेयरमैन एवं मुख्य संरक्षक भी हैं। प्रथम जिला स्तरीय कुडो प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह थे। विशिष्ट अतिथियों में हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नगर निगम एवं राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरबा एवं जिला हाकी संघ अध्यक्ष उपस्थित रहे। डॉ. राजीव सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि जिले के बच्चे ओलंपिक में पहुँच कर जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सचिव एवं एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे, टूर्नामेंट ऑब्जर्वर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुडो संघ छत्तीसगढ़ अविनाश बंजारे,अजीत शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष,किरण निराला अध्यक्ष, अशोक यादव उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियन सुश्री स्नेहा बंजारे, देवशीष कश्यप कोषाध्यक्ष, रिया श्रीवास सहसचिव, रानी मरकाम, ईशा सोनवानी, कृष्णा अग्रवाल थे। स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी बालिका वर्ग में तनीषी मजूमदार, आकांक्षा रहंडले तीर्थ सेठ,कृतिका साहू,आजुनी बत्तरा, मिरल श्याम, अद्वितीय गुप्ता, जसमीत कौर, अलिशा, अवनी शर्मा, काव्या ठाकुर, वी.संभावी, श्रेयोशी मण्डल, आर्य सेठी, हृदया मण्डल,मिया अलापत, विधि विजयवर्गीय, कुहू रहगंड़ाले, संपदा सक्सेना, समधिता चक्रवर्ती, तनया पाटले, आर्य गौरी सिंह, पहल अग्रवाल, रागिनी सिंह, इश्कृत कौर छाबरा, जिया कुमारी, श्रेया नैना एक्का, ओगरे, दिव्यांका जैन, हर्षिता निसाद, जसवीर कौर बामरा, स्वर्ण पदक बालक वर्ग- आर्विक अग्रवाल, अक्षत साहू, कार्तिक आहूजा, अद्वितीय यादव, रियांश यादव, रियांश तिर्की, रुद्र शर्मा, हवीश कृष्ण आरव अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, नेवान आर पिल्लै, साईं प्रकाश जेना, रजल चक्रवर्ती, श्याम यादव, जानशान एक्का, प्रणव निर्मलकार, सार्थक अग्रवाल, आयुष यूराव, के ऋषित, आराध्य सोनी, अक्षत पांडेय, फरहान राजा, दिव्यांशु सिंह, अधृत नारायण पांडेय, वीरभद्र पैकरा, अंकुश, अगस्त्य शर्मा, रोहन कुमार श्रीवास, अथर्व शर्मा, अल्फाज क़ुरैशी, सुयश महंत, देवराज गोगोई, सलोम खाखा, हर्ष यादव, धैर्य साहू, शेन अलेक्स, कृष्णा अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, विशाल कुमार साहू, हार्दिक दुरेजा, रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी-आदया राठौर, श्रेय महंत, तृषा जैन, आराध्या श्रीवास, श्रेय ओगरे, मुस्कान जयसवाल, काव्य खरे, मेधांश देवांगन, आदित्य बतरा, आरव पांडेय, शिवंश सोनी, अगमजोत सिंह, लखन साहू, अंकित चौधरी, सृजन शर्मा, आयंश राठौर, साईं चरण, आंनदित गोस्वामी, कांस्य पदक-अर्णव साहू, नीरजा सिंह ने प्राप्त किए। जिले से चयनित खिलाडिय़ो को जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल,रामकृपाल साहू,के आर टंडन क्रीड़ाधिकारी,ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफर ने दुर्ग में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button