Chhattisgarh
Raipur City Breaking : ईडी ने किया बड़ा तबादला, मो. नयनार बने नए संयुक्त निदेशक
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर जोनल ऑफिस में मो. नयनार को नए संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रायपुर जोनल ऑफिस में मो. नयनार को नए संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। यह निर्णय देशभर में 11 संयुक्त निदेशकों और 39 उपनिदेशकों के तबादले के तहत लिया गया है।
बता दें कि ईडी इन दिनों शराब, कोयला और महादेव सट्टा घोटाले की जांच कर रही है। नए संयुक्त निदेशक के तौर पर मो. नयनार इन महत्वपूर्ण मामलों की निगरानी करेंगे। यह नियुक्ति ईडी के प्रयासों को और सशक्त बनाएगी, ताकि संबंधित घोटालों की जांच तेजी से आगे बढ़ सके।