कार पलटने से, पांच बच्चों समेत 10 लोग घायल
बिलासपुर । सकरी क्षेत्र के दलदलिहापारा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गई। हादसे में कार सवार पांच बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। किसी ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। इस पर डायल 112 की टीम सात मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई।
टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि शनिवार की रात सकरी के दलदलिहापारा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। इसके बाद कार पलट गई। कार में पांच बच्चे, महिलाएं समेत 10 लोग सवार थे। सभी वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे के बाद कार लाक हो गया था।
घायल लोग कार में ही फंसे थे। किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। इस पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। वाहन में तैनात आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने घायल की स्थिति स्थिर बताई है।