Chhattisgarh
पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र में अतिक्रमण हटाकर सामग्री जप्त
पंडरिया । पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र के कोदवा बीट के कक्ष क्रमांक 522 में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने सामग्री जप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण करने का प्रयास करते हुए खुंटा गड़ाकर तार फेसिंग की थी। वनमंडलाधिकारी कवर्धा के निर्देशन और उप वनमंडलाधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पूर्व द्वारा समस्त स्टाफ के साथ उक्त स्थल पर कार्रवाई की गई।
वन विभाग की टीम ने अतिक्रमण स्थल से लगभग 120 लकड़ी के खूंटे और लगभग 30 किलो बारबेट वायर जप्त किया है। वन विभाग ने संबंधित अतिक्रमणकारियों को वहां से हटाते हुए अतिक्रमण को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।