ChhattisgarhRaipur
आरंग क्षेत्र में आये आंधी से आवागमन हुआ अवरुद्ध व किसानों को नुकसान के साथ साथ राहत
रायपुर /दो दिन पहले भरी दोपहरी रायपुर जिले के आरंग के आस पास के क्षेत्रो में गरज के साथ बारिश व आंधी तूफान ने ग्रामीण क्षेत्रो में काफी नुकसान के साथ साथ आवागमन को भी प्रभावित किया है आरंग क्षेत्रों के आसपास के गाँव जिसमे की ग्राम गोविंदा, छटेरा, खपरी आदि शामिल है इम क्षेत्रों के किसानों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है ,दोपहर में आई तेज आंधी के साथ साथ गरज चमक और मानसूनी बारिश हुई हैँ |
बारिश के होने से किसानो ने राहत की सांस ली वही तूफान से ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों का फसल के साथ साथ पेंट हाउस व अस्थाई सराय को भी काफी नुकसान हुआ है