जिला जेल में कैदी की मौत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पेंड्रा रोड जेल में कैदी की मौत हो गई। युवक गौरेला के ज्योतिपुर का रहने वाला था। मृतक अशोक सोनकर चोरी के बर्तन खरीदने के आरोप में जिला जेल में पिछले 3 महीने से बंद था। जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को अशोक को उल्टी की शिकायत के बाद जिला अस्पताल लाया गया था।
रात में ही इलाज करा कर उसे जेल में वापस ले जाया गया था। गुरुवार की सुबह फिर अशोक को जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया। तबीयत में सुधार नहीं होने पर अशोक को बिलासपुर रेफर कर दिया गया था। लेकन बिलासपुर ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई। जिले के एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि अशोक सोनकर की जेल में रात को तबीयत खराब हो गई थी।
आज सुबह जांच के लिए जिला अस्पताल लाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि अभी मृतक अशोक के परिजन उत्तर प्रदेश में है। शुक्रवार को उनके आने के बाद पंचनामा, पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई की जाएगी।
वहीं चोरी का सामान खरीदने के आरोप में बंद युवक की मौत से जेल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके पहले भी जिला जेल में गुंडागर्दी और मारपीट सहित कैदी के फरार होने के भी मामले सामने आ चुके हैं। उप जेल से जिला जेल बनने के बाद भी व्यवस्थाओं में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।