KORBA:जिला के सभी पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल कल से, क्या है मांगे
कोरबा,04 जुलाई 2024। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के कोरबा इकाई के द्वारा संभागीय आयुक्त और कोरबा कलेक्टर को लिखित में आवेदन प्रस्तुत करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दिए है अनिश्चितकालीन हड़ताल का मुख्य कारण सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के पटवारी उमेश पटेल के निलंबन को लेकर किया जाना बताया गया है। पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने अपने आवेदन में उल्लेख करते हुए बताया है बिना सही कारण के पटवारी उमेश पटेल को निलंबित कर दिया गया है निलंबन में उल्लखित कारण डिजिटल हस्ताक्षर को हटाया जाना साथ ही बिना सक्षम अधिकारी के अनुज्ञा के खसरा नंबर 975 / 1 को विलोपित किए जाने एवं 975 /1 से संबंधित विलोपित किए जाने एवं 975 /1 से संबंधित जानकारी में संशोधन किए जाने का प्रथम पक्ष दोषी पाया जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।