ChhattisgarhKORBA
Chhattisgarh Crime : चरित्र शंका को लेकर पत्नी की हत्या ; पति ने फावड़े से ताबड़तोड़ वारकर उतारा मौत के घाट
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हत्या का मामला सामने आया है, यहां चरित्र शंका को लेकर पति ने फावड़े से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मामला कोरबी चौकी क्षेत्र की है, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के बाद पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि पति बीते मंगलवार को देर शाम बकरी चराकर घर पहुंचा तो पत्नी को दो मर्दों से बात करता देख आगबबूला हो गया. जिसके बाद वह घर में पड़े फावड़े को उठाया और उससे पत्नी पर हमला कर दिया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि, मृतका का नाम मंगली बाई था, जिसकी हत्या उसके ही पति बसंत पोया ने कर दी। बहरहाल पुलिस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।