Chhattisgarh
60 लाख का गांजा जब्त
नारायणपुर । पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नारायणपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो गाड़ियों को रोका।
गाड़ियों को चेक करने के दौरान कार से 60 किलो और मालवाहक वाहन से 546 किलो गांजा बरामद किया। पूछताछ में चालकों ने बताया कि वे गांजा की खेप को ओडिशा के मलकानगिरी से महाराष्ट्र के नागपुर ले जा रहे थे. जब्त गांजा की कीमत 60 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई. पहली बार जिले में गांजा की इतनी बड़ी खेप पकड़ाई है।