ChhattisgarhRaipur
न्यायालय परिसर में पुराने दण्ड विधान में बदलाव पर आधारित कार्यशाला 27 को
जिला न्यायाधीश जे. अब्दुल जाहिद के साथ कलेक्टर-एसएसपी की बैठक में हुई चर्चा
रायपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी ने बुधवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह के साथ बैठक की। इसमें भारतीय न्याय संहिता-2023 के मूलतत्वों एवं पुराने दण्ड विधान में हुए बदलाव के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही इस पर जिला न्यायालय में कार्यशाला का निर्णय लिया गया।
यह कार्यशाला 27 जून को शाम 5 बजे जिला न्यायालय परिसर के सभागार में होगा। इसमें न्यायिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अधिवक्ता और प्रॉसिक्यूटर सहित विधि विशेषज्ञ शामिल होंगे। पुराने दण्ड विधान में बदलाव 1 जुलाई से लागू होगा। इसमें समाज के सभी वर्गों को जागरूक किया जा रहा। जिसे उन्हें बदलाव के संबंध में जानकारी हो सके।