पुलिस महानिरीक्षक ने न्याय रथ को दिखाई हरी झंडी
मोहला । पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा (भापुसे) राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव ने 25 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला प्रांगण में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह, सेनानी विवेक पांडेय, के साथ संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जिला मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी पुलिस द्वारा तीन नवीन कानूनों के प्रचार प्रसार अभियान के लिए बनाये गए न्याय रथ को रवाना किये, इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी सी पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं चौकी अर्जुन कुर्रे, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व कर्मचारी सम्मलित हुए, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक एवं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा उपस्थित आम जन एवं पत्रकार बंधुओ को बताये की यह न्याय रथ गांव गांव जाकर लोगों को तीन नए कानूनों के बारे में आडियो क्लिप व बैनर पोस्टर के माध्यम से जानकारी देकर प्रचार प्रसार की जाएगी । साथ अपील की गई कि तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम का जन जन तक अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।