आधार और किसान किताब नम्बर अपडेशन के लिए निःशुल्क शिविर 24 जून को
दुर्ग । पाटन अनुभाग में अधिक से अधिक भूमि धारकों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निःशुल्क आधार और किसान किताब नम्बर का अपडेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। पाटन एसडीएम दीपक निकुंज ने बताया कि ऐसे किसान, भूमिस्वामी तथा सहखातेदार जो अपने राजस्व रिकार्ड में अपना आधार, मोबाइल नम्बर, किसान किताब नम्बर अपडेट नहीं करा पाए हैं .
या जिन्हें जानकारी नहीं है कि ये अपडेट कराना जरूरी है या वे जो बाहर रहते हैं और अपना अभिलेख अपडेट नहीं करा पाए हैं, उनके लिए 24 जून 2024 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पाटन अनुभाग में प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में अपडेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी भूमि धारक अपने सहखातेदारों का आधार नम्बर, किसान किताब नम्बर, मोबाइल नम्बर शिविर में लाकर अपडेट करा सकते हैं। सभी भूमि धारकों से आग्रह किया गया है कि वे अपना राजस्व रिकॉर्ड अपडेट करायें ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकें।