कटघोरा न्यायालय में क्लेम प्रकरणों की बैठक 24 को
कोरबा । को आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली एवं समस्त राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा शासकीय बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्तागणों की बैठक ली गई। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के द्वारा ली गई। उक्त बैठक में श्री बीमा कंपनी के वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एन राठौर, सुमन तिवारी, एस.के. मोदी, महेन्द्र अग्रवाल, श्रवण केवट, आवेदक के अधिवक्ता महेन्द्र अग्रवाल, अखिलेश साहू, सी.बी. राठौर, वरूण राही एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित हुए। बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के द्वारा व्यवहार न्यायालय कटघोरा में बैठक आयोजन किये जाने का अनुरोध किये जाने पर बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं की बैठक दिनांक 24 जून 2024 को दोपहर 2 बजे व्यवहार न्यायालय कटघोरा जिला कोरबा के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आहूत की जाएगी।