किराएदार कुमकुम प्रमोद जोशी ने नहीं छोड़ा मकान, भाड़ा नियंत्रण के आदेश पर रायपुर तहसील ने दिलाया धनराज सुराना को मकान का कब्जा
रायपुर। न्यायालय भाड़ा नियंत्रण के आदेश पर आज जबरदस्ती कब्जा कर रखने वालों को हटाकर मकान मालिक को वापस कब्जा दिलाया गया। रायपुर तहसील अमला व पुलिस अमला ने मकान मालिक को वापस मकान खाली कराकर कब्जा वापस दिलाया है।
खम्हारडीह में आनंदम वल्र्ड सिटी खम्हारडीह रोड जीएडी काॅलोनी मेन रोड कचना में धनराज सुराना का मकान है। जिस पर किराएदार कुमकुम प्रमोद जोशी लंबे समय से रह रही थी और किराया की राशि 12 लाख रूपए मकान मालिक को नहीं दे रही थी। जिस पर मकान मालिक धनराज सुराना ने भाड़ा नियंत्रण न्यायालय में केस दायर की। इस मामले की सुनवाई के बाद भाड़ा नियंत्रण ने रायपुर तहसीलदार को मकान खाली कराकर वापस कब्जा दिलाने का आदेश दिया। गुरूवार को तहसील की टीम में जमादार, पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और किराएदार के सामान को खाली कराया।