दुर्ग में राज्य स्तरीय कोसा एवं कॉटन वस़्त्रों की प्रदर्शनी
दुर्ग । राज्य के बुनकरों द्वारा हाथकरघों पर उत्पादित कलात्मक वस्त्रों के प्रचार-प्रसार एवं विक्रय के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोद्योग विभाग के सौजन्य से सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय दुर्ग द्वारा अग्रसेन भवन स्टेशन रोड दुर्ग में कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का आयोजन 24 जून 2024 से 30 जून 2024 तक किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग एवं धीरज बाकलीवाल महापौर नगर पालिक दुर्ग की अध्यक्षता में 24 जून को शाम 5.30 बजे किया जा रहा है।
जिला हथकरघा कार्यालय के सहायक संचालक से मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनी में राज्य के लगभग 25 बुनकर संस्थाएं भाग ले रही है। राज्य के विभिन्न बुनकरों द्वारा हाथकरघो पर उत्पादित कलात्मक वस्त्र जैसे कोसा शर्टिंग, साड़ियां, साल, दुपट्टा, जाकेट, ड्रेस मटेरियल एवं कॉटन बेडशीट, पीलो कव्हर, टावेल, गमछा आदि वस्त्रों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जाएगा। उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत छूट का लाभ भी मिलेगा। बुनकरों के कला कौशल को प्रोत्साहित करने दुर्ग-भिलाई के निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है।