Chhattisgarh

युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार क़े लिए दक्ष बनाएं : कलेक्टर

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में आयोजित समय- सीमा क़ी बैठक में विभागीय कार्यों क़ी विस्तृत समीक्षा क़ी। उन्होंने जिले क़े शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने में दक्ष बनाने क़े निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला रोजगार अधिकारी, कौशल विकास, लाईवलीहुड कॉलेज, पोलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई क़े प्रचार्यों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने क़े निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कौशल विकास  अंतर्गत युवाओं को केवल प्रशिक्षण देने तक ही सीमित न रहें  बल्कि रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने में भी सहयोग करें। उन्होंने खरीफ मौसम में सहकारी समितियों में खाद-बीज़ क़ी भण्डारण एवं वितरण क़ी जानकारी लेते हुए किसानों को खाद-बीज़ व ऋण लेने में  किसी प्रकार क़ी समस्या न हो इसके लिए क़ृषि, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक क़े अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने उर्वरक क़े भण्डारण क़े लिए डबल लॉक की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा। इसीप्रकार किसानों की मांग क़े अनुसार गुणवत्तापूर्ण धान बीज़ उपलब्ध कराने क़े भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आगामी 26 जून से शुरू हो रहे शाला प्रवेश उत्सव क़े लिए आवश्यक तैयारी करने क़े साथ ही बच्चों को पाठ्य पुस्तक का वितरण सुनिश्चित कराने क़े निर्देश दिए। उन्होने स्कूल शुरू होने क़े पूर्व  ही जर्ज़र स्कूल भवनों का चिन्हांकन कर स्कूल खुलने पर बच्चों को अन्य भवन में शिफ्ट करने कहा ताकि जर्ज़र भवन क़े कारण बच्चों क़े साथ किसी प्रकार क़ी हादसा न हो। उन्होने भवन विहीन आँगनबाड़ी केन्द्रो क़े लिए भवन निर्माण क़े लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने कहा। बरसात में पौधरोपण क़ी तैयारी क़ी समीक्षा करते हुए वन विभाग, जिला पंचायत एवं उद्यान विभाग क़े अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने कहा। उन्होंने समय-सीमा  क़े आवेदनों एवं मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर  जनचौपाल,सीपीग्राम्स क़े तहत प्राप्त आवेदनों क़े निरकारण में तेजी लाने क़े निर्देश दिए। इसके साथ ही सीमांकन क़े प्रकारणों का निराकरण बरसात से पहले पूर्ण करने क़े निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी क़ी घटना से क्षतिग्रस्त हुए वाहनो क़े स्वामियों को बीमा क़ी राशि दिलाने क़े लिए  जिला कोषालयअधिकारी, आरटीओ व बीमा कम्पनियों क़े अधिकारियों को जल्द कार्यवाही करने क़े निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दिप्ति गौते सहित सभी एसडीएम तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं  विभिन्न विभागों क़े जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button