आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिल रहा है गरम भोजन सहित रेडी टू ईट फूड
बलौदाबाजार । बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकुरदी के सांवरा बस्ती के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को गरम भोजन प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही 6 माह से 03 वर्ष के बच्चे गर्भवती महिलाओ व शिशुवती महिलाओं को रेडी टू ईट फूड का वितरण किया जा रहा है। बच्चों का वजन, ऊंचाई भी लिया जा रहा है।
पात्र गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री योजना के तहत् लाभांवित किए जाने हेतु चिन्हांकित किया गया है। नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं / मितानिन के सहयोग से जननी सुरक्षा योजना से पात्र महिलाओं को लाभांवित किया जा रहा है, पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना से लाभांवित किया जा रहा है। व्यवहार परिवर्तन के लिए स्वच्छता अभियान का भी आयोजन सतत किया जा रहा है।