जहरीले करैत सांप ने पिता-बेटे को काटा, मौत
बलरामपुर । बलरामपुर जिले के बरतीकला गांव में सोमवार रात एक साथ सो रहे पिता-पुत्र को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। उन्हें रात तीन बजे इलाज के लिए वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बरतीकला के आश्रित ग्राम केनापारा निवासी अजय तिर्की (35) रात में खाना खाकर अपने बेटे आरुष तिर्की (10) के साथ सो रहे थे।
देर रात उन्हें किसी जीव द्वारा काटे जाने का एहसास हुआ तो उनकी नींद खुल गई। उन्होंने जब लाइट जलाकर देखा तो बिस्तर में करैत सांप मिला। जिसे उन्होंने मार दिया। करैत ने पिता-पुत्र दोनों को काट लिया था। रात करीब 3 बजे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में दाखिल किया गया। चिकित्सकों ने दोनों का उपचार शुरू किया, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी। पहले पुत्र, फिर पिता की मौत हो गई।