ChhattisgarhKORBA
कोरबा: बाइक चालक की घटना स्थल में हुई मृत्यु
कोरबा: कोरबा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर और ग्रामीण सड़कों पर हादसे घटित हो रहे हैं। इसी क्रम में रिसदी से उरगा जाने वाले बायपास मार्ग नकटीखार से आगे कचंदा नाले में बने पुल के पास ट्रेलर वाहन ने एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसा शाम लगभग 4:30 बजे घटित हुआ।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़ कर घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग पंचनामा व पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया।