ChhattisgarhKORBA
Korba Breaking:पैदल पथिक इंजीनियर से बाइक सवार ने छीना मोबाइल
कोरबा,10 जून 2024। कोरबा अंचल के निहारिका क्षेत्र में काम से घर लौट रहे पैदल पथिक इंजीनियर के हाथ से बाइक सवार दो नकाबपोश मोबाइल छीनकर ले गए।
बताया जा रहा हैं की अंचल के एम.पी. नगर एरिया एक्सटेंशन निवासी अष्टमी कुमार रूप बालको प्लांट में एक प्रबंधन में निजी कंपनी में इंजीनियर है। वह काम करने के बाद अपने साथी कर्मचारी के साथ कार से घर वापस लौट रहा था। रात लगभग 9 बजे घंटाघर चौक पर उतरकर प्रार्थी हेलीपेड रोड की ओर किराना सामान लेने पैदल गया। वह अपने मोबाइल से बातचीत करते हुए पैदल चल रहा था कि इस दौरान पीछे से तेज बाइक सवार उसके करीब पहुंचे। बाइक में दो नकाबपोश बैठे थे, जिन्होंने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद वे घंटापर चौक से बुधवारी बाजार की ओर भाग गए।