नाबालिग ने दो भाइयों पर चाकू से किया हमला
बिलासपुर । सरकंडा के बसोड़ मोहल्ला लिंगियाडीह में नाबालिग ने दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से घायल दोनों भाइयों को स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के लिंगियाडीह बसोड़ मोहल्ले में रहने वाली सरस्वती बसोड़ गृहणी हैं। महिला ने बताया कि शुक्रवार का उनका बेटा आदर्श और भतीजा सौरभ घर के सामने बैठकर बातें कर रहे थे।
इसी दौरान अपोलो अस्पताल के सामने रहने वाला नाबालिग वहां आया। उसने पुरानी रंजिश पर दोनों भाइयों से विवाद करने लगा।
इसका विरोध करने पर उसने बटनदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमला होते देख सौरभ ने बीच-बचाव करने कोशिश की। नाबालिग ने सौरभ पर भी चाकू से हमला किया।
हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन घायलों को लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद महिला ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।