इंडिया के घटक दलों, विशेषकर श्रम संगठनों का महंत ने जताया आभार
कोरबा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार भरोसा जताए जाने पर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्रति बारंबार आभार व्यक्त किया है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत एवं सांसद ने कहा है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्रवासियों का जो स्नेह और आशीर्वाद महंत परिवार को सदैव मिलता रहा है, उसके लिए महंत परिवार सदैव ऋणी रहेगा। सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, बूथ के कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि ये सभी कार्यकर्ता मेरी शक्ति बने। डॉ. महंत व सांसद ने समस्त जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों, सदस्यों सभी कार्यकर्ताओं, बूथ पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सोशल मीडिया सेल, इंटक और कांग्रेस के सभी सहयोगी संगठनों एवं दलों के साथ-साथ इंडिया गठबंधन के घटक दल सीटू, सीपीएम, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, शिव सेना (उद्धव गुट) सहित इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल व विशेषकर कोयला व औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत वामपंथी संगठनों के अलावा गैर राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है।