’’पर्यावरण संरंक्षण हेतु किया गया वृक्षारोपण’’
कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व के ए.बी. टाईप आवासीय परिसर में कार्यपालक निदेशक (उत्पा.) डॉ. हेमंत सचदेव, प्रेरणा महिला मण्डल की अध्यक्षा सविता सचदेव, अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं अंजना कुजुर, राजेश्वरी रावत, श्री संजीव कंसल, एल.एन. सूर्यवंशी एवं वरि. मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी द्वारा स्वच्छ पर्यावरण के निर्माण स्वच्छ वातावरण बनाये रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया तथा रोजमर्रा में ईस्तेमाल की जाने वाले प्लास्टिक थैली के उपयोग बंद करने एवं जूट की थैलीयों का ईस्तेमाल को बढ़ावा देने जूट की थैलीयों का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजन में वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार, जितेन्द्र सिंह, पर्यावरण अधिकारी शरद तिवारी, कार्यपालन अभियंता (प्रशिक्षण) आर.सी. गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर संयंत्र के सभी अधिकारी एवं ग्रेजुएट प्रशिक्षु उपस्थित थे।