ChhattisgarhRaipur
CG BREAK : भीषण गर्मी में गर्म होकर फटा एयरकंडीशनर, घर के कमरे में लगी आग
रायपुर,30 मई । राजधानी सहित पूरे प्रदेश में नवतपा के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं। शहर के राजीव नगर इलाके में भीषण गर्मी से राहत देने वाला एयरकंडीशनर गर्म होकर फट गया। जिससे घर में आग लगने की घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजीव नगर इलाके में ई-12 नंबर मकान में एक मेडिकल कारोबारी निवास करते हैं। उनके घर के कमरे में लगा एसी अचानक फट गया। जिससे कमरे में आग लग गई। समय रहते पड़ोसियो ंकी मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में कारोबारी की पत्नी और छोटा बेटा मौजूद थे। जो उसी कमरे में बैठे हुए थे। तभी एसी में स्पार्किंग के साथ तेज धमाका हुआ। एसी का पार्ट छिटककर पूरे कमरे में बिखर गया।