CG ब्रेकिंग : पत्नी ने सहेली के साथ मिलकर की पति की चप्पल से पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सूरजपुर, 29 मई । जिले में मंगलवार को पत्नी ने सहेली के साथ मिलकर पति की चप्पल से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला एनएच-43 मुख्य मार्ग पर स्थित जिला न्यायालय के पास का है। हालांकि थाने में इसकी कोई शिकायत नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि, दो महिलाएं आपस में बात करते हुए कहीं जा रही थीं। उसी दौरान एक युवक उन दोनों को रोककर कुछ बात करता है, लेकिन थोड़ी ही देर बाद ये बातचीत झगड़े और गाली-गलौज में बदल जाती है। इसके बाद एक महिला युवक की चप्पल से पिटाई करने लगती है। युवक भी पलटवार करते हुए हमला करता है।
जानकारी के मुताबिक, पति नरेश पीडब्ल्यूडी में दैनिक मजदूरी का काम करता है। जिसकी शादी कुछ साल पहले सोनगरा निवासी मनबसिया से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। नरेश को शराब पीने की लत है जिसके चलते पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। कुछ दिन पहले विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी मनबसिया अपनी सहेली के साथ सूरजपुर के प्रगति नगर में किराए के मकान में रहने लगी। वहीं दोनों बच्चे अपने पिता नरेश के साथ रहते हैं।
बताया जा रहा है कि, पति जब भी पत्नी को फोन लगाता था तो उसकी सहेली फोन उठाती थी। कॉल पर भी उनका विवाद हुआ था। इसी बीच 27 मई को जब पति ने पत्नी को सहेली के साथ देखा तो उसने आपत्ति जताई। जिसके बाद विवाद मारपीट तक पहुंच गया। फिलहाल अधिकारी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।