डबल मर्डर से मचा हड़कंप : जंगल में मिला युवक-युवती का शव…
बलरामपुर । बलरामपुर में डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एनएच 343 के पास स्थित डुमरखी जंगल में एक युवक और एक युवती के रक्तरंजित शव पाए गए हैं। मृतकों की पहचान बजरंग दल के नेता सुजीत सोनी और 23 वर्षीय किरण के रूप में हुई है। दोनों की हत्या धारदार हथियारों से की गई है और शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक यूनिट को भी जांच में शामिल किया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाइवे 343 पर चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और समझाइश देकर लोगों को शांत करवाया गया।
इस घटनाक्रम की खबर से बलरामपुर नगर में व्यापारी संघ ने अनिश्चितकालीन नगर बंद का ऐलान कर दिया है और अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच 343 पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने 72 घंटे में आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद जाम हटाया गया। फिलहाल, पुलिस युवक और युवती के संबंध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।