स्वाति मालीवाल का आप पर हमला: शिकायत करते ही पार्टी ने मेरा चरित्र हरण कराया, मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कही ये बात
नईदिल्ली : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर मारपीट के मामले को दिल्ली में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस मामले पर स्वाति मालीवाल लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं। अब उन्होंने कहा कि मेरे कंप्लेंट फाइल करते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई, मुझे भाजपा का एजेंट बुलाया गया, मेरा चरित्र हरण कराया गया। इस मामले पर सीएम केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। इस पर पलटवार करते हुए स्वाति ने ये बातें कहीं हैं।
स्वाति मालावील ने अपने एक्स अकाउंट पर आप को घेरते हुए लिखा, ‘काट पीट के वीडियो लीक की गई, मेरी विक्टिम शेमिंग की गई, आरोपी के साथ घूमे, उसको क्राइम सीन पे दोबारा आने दिया और सबूत से छेदछाड़ की गई, आरोपी के लिए ख़ुद सड़क पर उतर गए और अब मुख्यमंत्री साहब जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वो कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए। इससे बड़ी विडंबना क्या ही होगी। मैं इसे नहीं मानती। कथनी और करनी एक समान होनी चाहिए’।
बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। न्याय होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक साक्षात्कार में ये बातें कहीं।