माओवादी बताएं अपनी पुनर्वास नीति में वे क्या चाहते हैं : विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री ने जगदलपुर में जारी किया गूगल फॉर्म
रायपुर । राज्य की विष्णु सरकार ने नक्सल पुनर्वास नीति में बदलाव के इशारे किए हैं। इसके बाद उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर में ईमेल आईडी और गूगल फॉर्म जारी कर नक्सलियों से अनुरोध किया है कि वे बताएं कि उनके हिसाब से पुनर्वास नीति कैसी होनी चाहिए।
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि आत्मसमर्पण नक्सलियों को करना है, इसलिए क्यों न उन्ही से पूछा लिया जाए कि समर्पण की नीति में आप क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बन्दूक रखकर जंगल में घूमने का क्या मतलब है? मुख्य धरा में चलें, लोकतंत्र को अपनाएं, और देश-समाज की उन्नति करें। नक्सलियों के साथ वार्ता पर उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि फिर से हम आगे बढ़ेंगे और चर्चा होगी। मुझे विश्वास है कि बस्तर में ख़ुशी का माहौल होगा।