Chhattisgarh
सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास व एसबीएम के कार्यो का किया औचक निरीक्षण
बेमेतरा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल द्वारा आज जिला बेमेतरा अंतर्गत विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम हाथाडांडू एवं जूनाडांडू में प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें निरीक्षण के दौरान अपूर्ण आवास को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के हेतु संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये गये। साथ ही हितग्राहियों को भी अपने आवास के कार्यो को बरसात के पूर्व तेजी के साथ पूर्ण कराने कहा गया।
इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यो का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तकनीकी सहायक जनपद पंचायत नवागढ़ एवं जिला समन्वयक व सहायक अभियंता आवास जिला पंचायत उपस्थित रहे।