पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र शिवपुर गांव में रविवार की रात पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। साथ ही हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि नजदीकी ग्राम शिवपुर निवासी तुलसी पैंकरा और उसकी पत्नी तेजमत पैंकरा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
बात इतनी बढ़ गई कि ने घर में रखी कुल्हाड़ी से उरांव के सिर पर जोरदार वार कर दिया। जब पत्नी घर मे खाना बना कर खाना निकाल रही थी तब आरोपी ने पीछे से जाकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे तेजमत घायल हो कर गिर गई कुछ देर बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच कर,मृतिका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त किया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।