ChhattisgarhKORBA
KORBA एक्सीडेंट: कटघोरा कोरबा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार थार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर चालक की दर्दनाक मौत
कोरबा, 13 मई । कटघोरा कोरबा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार थार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी है। बाइक सवार दूसरी तरफ से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आया, बाइक चालक की हुई मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
बाइक में सवार दो लोगों हुए गंभीर रूप से घायल, बाइक में सवार 5 साल की बच्ची को आई मामूली चोट। घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़, दी गई पुलिस को सूचनासूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से पहुंचाया कटघोरा अस्पताल। दुर्घटना के बाद थार वाहन मौके से हुआ फरार, बाइक सवार मृतक व घायल एनटीपीसी जमनीपाली निवासी है। कटघोरा थाना क्षेत्र के जेन्जरा गोड़मानाला के पास की घटना है।