“नाबालिग को बहलाकर ले जाने वाली महिला गिरफ्तार”
रायगढ़ । जूटमिल पुलिस ने नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित के साथ बालिका को घर में छिपाकर रखने वाली आरोपित महिला सुमित्रा (40)पति हरिश्चंद्र ओग्रे निवासी टारपाली वार्ड क्रमांक 11 थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज गया है। जानकारी के मुताबिक थाना जूटमिल के अपराध धारा 363, 366, 368, 376 आईपीसी 4,6 पॉक्सो एक्ट के अपराध में आरोपित संजय ओग्रे द्वारा 13 मार्च 2024 को थाना जूट मिल क्षेत्र की नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने घर टारपाली ले गया था । जहां आरोपित संजय ओग्रे की मां सुमित्रा ओग्रे बालिका को नाबालिग जानते हुए 13 मार्च से 10 अप्रैल तक घर में छिपाकर रखी थी । जूट मिल पुलिस द्वारा बेटे के अपराध में प्रत्यक्ष रूप से शामिल रही आरोपिया सुमित्रा ओग्रे के विरूद्ध प्रकरण में धारा 368 आईपीसी विस्तारित कर रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपित संजय ओग्रे को जूट मिल पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।