अमर सुल्तानिया लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जमषेदपुर रवाना
“जांजगीर । झारखण्ड राज्य के जमषेदपुर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देष पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौषिक अपने टीम के साथ सोमवार 13 मई को बिलासपुर रेलवे स्टेषन से रवाना हुए। इस टीम में प्रदेष उपाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सवन्नी, बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीष सिंह, मस्तूरी के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार बांधी, प्रदेष मंत्री भाजपा विकास महतों, जिला उपाध्यक्ष भाजपा जांजगीर चाम्पा अमर सुल्तानिया, नगर पालिका जांजगीर नैला के नेता प्रतिपक्ष हितेष यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र खाण्डे व प्रकाष राठौर मौजूद रहेंगे। इस संबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टीम 23 मई तक जमषेदपुर लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के रितियों और नीतियों को आम जन तक पहंुचाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाएगी और भाजपा प्रत्याषी के पक्ष में प्रचार – प्रसार करेगी। उन्होने बताया कि 23 मई की रात टीम छत्तीसगढ़ वापस लौटेगी। उन्होने यह भी बताया कि 18 वी लोकसभा चुनाव के बढ़ते चरणों के साथ भाजपा प्रचार-प्रसार में पुरी ताकत झोक रही हैं मतदाताओं का रूझान भी भारतीय जनता पार्टी के देषहित के कामों को देखते हुए प्रत्याषियों की ओर है उन्होने कहा कि अब की बार 400 पार के नारे के साथ देष के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर केन्द्र की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ काबिज होने जा रही है।”