आदिवासी सीएम तो बना दिया पर दो डिप्टी सीएम बनाकर पावर कम कर दी: मरकाम
आदिवासी सीएम तो बना दिया पर दो डिप्टी सीएम बनकर पावर कम कर दी: मरकाम
कोरबा ।सिहावा विधानसभा की विधायक और पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंबिका मरकाम का कहना है कि भाजपा ने आदिवासियों का सिर्फ इस्तेमाल किया है। प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री तो बना दिया, लेकिन दो उपमुख्यमंत्री बनाकर पावर को कम कर दिया। स्वतंत्र रूप से काम करने नहीं दिया। कांग्रेस में आदिवासी नेताओं को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाता है। मरकाम कोरबा लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के प्रचार के लिए कोरबा पहुंची है। शुक्रवार को मीडिया से चर्चा कर विधायक में कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। कांकेर, बस्तर, जांजगीर, महासमुंद, कोरबा और सरगुजा का दौरा कर चुकी हूं। यहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। आरक्षण को लेकर भाजपा जितनी भी सफाई दें, लेकिन आदिवासी विश्वास नहीं करेंगे। उनके ही नेता समय-समय पर आरक्षण को समाप्त करने की बात करते रहे हैं। कोरबा एक औद्योगिक जिला है। यहां कोयले का भंडार है। आदिवासी जिला होने से यहां पांचवी अनुसूची लागू है। भाजपा अब ग्राम सभा के बिना ही जमीन अधिग्रहण करने का कानून पास कर चुकी है। ऐसे में आदिवासी जल, जंगल, जमीन से वंचित हो जाएंगे। मरकाम ने कहा भाजपा प्रत्याशी को यहां के लोग ही बाहरी बता रहे हैं। इसलिए हमें कुछ कहने की जरूरत ही नहीं पड़ रही है।