KORBA

वनवासियों का आवास और जीविकोपार्जन छीन रही भाजपा : ज्योत्सना

0 हर वर्ग के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार चुनने का आह्वान

कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने वनांचल में रहने वाले ग्रामीणों से मुलाकात की और दौरा करते हुए उनसे समर्थन व आशीर्वाद मांगा।

ज्योत्सना महंत ने कहा कि हसदेव वन क्षेत्र की रक्षा करने के लिए कांग्रेस प्रयासरत रही लेकिन भाजपा की सरकार आते ही बेरहमी से जंगल को काटना शुरू किया गया। जंगल में रहने वाले वनवासियों, आदिवासियों के लिए वनोपज ही जीविकोपार्जन का साधन है। वनोपज पर ही ये निर्भर रहते हैं लेकिन भाजपा की सरकार घने जंगलों को कटवा कर उद्योगपतियों को दे रही है, जब जंगल ही नहीं रहेगा तो वनवासी कहां जाएंगे? सांसद ने कहा कि हमने आपके जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए लड़ाई जारी रखी है। उन्होंने कहा कि मैं कमिया की तरह काम करती रही हूं और आगे भी काम करती रहूंगी। कांग्रेस की सरकार में कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज खुला जहां बड़ी-बड़ी सुविधाएं मिल रही हंै। बड़े-बड़े ईलाज यहां हो रहे हंै। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब परिवार की महिला को 8333 रुपए देकर सम्मानपूर्वक जीवन जीने का माध्यम दिया जाएगा। ज्योत्सना महंत ने गांव, गरीब, किसान, युवा, मजदूर, महिला हर वर्ग के विकास के लिए केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने हेतु कोरबा में भी कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button