BilaspurChhattisgarhGaurella-Pendra-MarwahiINDRAJEET EXPRESSJanjgir-ChampaKankerKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurRaigarhRaipurSaktiSurajpurSurguja
बोधराम,श्यामलाल सहित 110 नेताओं पर ज्योत्सना महन्त को जिताने की जवाबदारी
रायपुर/कोरबा। कांग्रेस ने लोकसभा वार चुनाव संचालन समिति की घोषणा शुरू कर दी है। कोरबा लोकसभा के लिए पूर्व विधायक बोधराम कंवर, श्यामलाल कंवर सहित 110 नेताओं को शामिल कर चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। पूर्व विधायक बोधराम कंवर के नेतृत्व में संचालन समिति का गठन किया गया है। संचालन समिति में 8 विधानसभा के कांग्रेस नेता शामिल हैं।