Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के हाथों हुआ श्री नारायणी धाम सेवा समिति के संस्थापक महेंद्र मित्तल का सम्मान


चाम्पा- छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमेंन डेका के हाथों 13 अक्टूबर 2024 को राजधानी रायपुर में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के दौरान जांजगीर चांपा जिले के चाम्पा की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री नारायणी धाम सेवा समिति के संस्थापक महेंद्र मित्तल का सम्मान किया गया। अवसर था छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के श्री अग्रसेन जयंती समारोह एवं साधारण सभा की कार्यकारिणी बैठक का, इस अवसर पर श्री नारायणी धाम सेवा समिति चाम्पा की ओर से संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने यह सम्मान ग्रहण किया तथा महामहिम राज्यपाल के साथ अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल दिल्ली, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल रायपुर,प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई,प्रांतीय चैयरमेन डॉक्टर अशोक सियाराम अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल राजू, अशोक मोदी, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बसना के विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल, दीनदयाल गोयल, जयदेव सिंघल, महेंद्र सेक्सरिया, आशीष सेक्सरिया, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल,डॉ. अनिता अग्रवाल सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मंचस्थ रहे तथा इस दौरान नारायणी धाम सेवा समिति चाम्पा के संस्थापक महेंद्र मित्तल ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारी संस्था को मिला यह सम्मान गौरव का विषय है एवं आप सभी का स्नेह इसी तरह से नारायणी धाम समिति पर बना रहे,ज्ञात हो कि विगत महीनो श्री नारायणी धाम सेवा समिति चाम्पा के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र मित्तल के आतिथ्य में चाम्पा में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की भव्य एवं सफल बैठक का आयोजन किया गया था, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए संगठन के पदाधिकारीयो ने जहां नारायणी धाम में मां रानी सती दादी के दर्शन किए तो वही प्रसाद भी ग्रहण किया, तथा यह बैठक अपने आप में एक ऐतिहासिक तथा यादगार बैठक थी, जिसमें सैकड़ो की संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे तथा इस बैठक में समाज हित एवं संगठन हित में अनेकों निर्णय लिए गए थे, तथा इस बैठक में श्री नारायणी धाम सेवा समिति चाम्पा के सभी सदस्य सह परिवार शामिल हुए, जिन्होंने आगंतुक सभी अतिथियों का सम्मान भी किया था।

नारायणी धाम सेवा समिति ने दी डॉ.अशोक सियाराम अग्रवाल को बधाई

चाम्पा-श्री नारायणी धाम सेवा समिति चाम्पा के संस्थापक सदस्य महेंद्र मित्तल ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर डॉक्टर अशोक सियाराम अग्रवाल को पूरी समिति की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, तथा महेंद्र मित्तल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन सदैव सेवा के काम एवं रचनात्मक कार्य करता है, तथा डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल के नेतृत्व में यह संगठन और अधिक ऊंचाइयों को छूएगा

नवरात्रि पर्व पर नारायणी धाम सेवा समिति ने 700 कन्याओं का किया पूजन एवं कराया भोज

चाम्पा- नवरात्रि के नवमी के पावन पर्व पर श्री नारायणी धाम सेवा समिति चाम्पा ने मंदिर परिसर में 700 कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज कराया, इस अवसर पर समिति की ओर से जहां सभी कन्याओं का पूजन कर उन्हें भेंट स्वरूप उपहार सामग्री दी गई, तो वहीं भोज भी कराया गया, इस दौरान समिति के सदस्य सहित चांपा शहर के भी विभिन्न नागरिक बंधुओ ने वहां उपस्थित होकर कन्या पूजन एवं कन्या भोज में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लिया एवं भेंट स्वरूप उपहार सामग्री प्रदान की।

नवरात्रि पर्व पर नारायणी धाम परिसर में हुआ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित

चाम्पा- श्री नारायणी धाम सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए तथा इस अवसर पर प्राणी सती दादी झुन्झनू वाली की पूजा अर्चना करते हुए खुशहाली की कामना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button