SECL के घर का छज्जे का एक बहुत बड़ा हिस्सा गिरा… बेटी और मां बाल बाल बचे
कोरबा,28 जुलाई 2024। यह दृश्य कुसमुंडा नेहरू नगर स्थित मकान B/463 का है जहां केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक सुशांत डे रहते हैं।उनके घर आज शाम छज्जे का एक बहुत बड़ा हिस्सा गिर गया जिस समय यह हादसा हुआ घर पर केवल बेटी और मां थी।वो बहुत डर गई और पड़ोसियों के मदद से सामान को हटाई तथा बताई कि बेटी बाल बाल बच गई और टी वी का कुछ हिस्सा चपेट में आया है।इससे पूर्व भी घर के छत का छोटा हिस्सा गिर गया था और उसकी शिकायत सिविल विभाग में की गई थी पर कुछ भी कार्यवाही या सुधार कार्य नहीं किया गया और आज शाम ये हादसा हो गया।
हैवी ब्लास्टिंग और लगातार बारिश के कारण लगभग कालोनियों के सभी घरों में आपको यही दृश्य देखने मिलेगा।क्योंकि प्रशासन द्वारा ना ही छतों की सफाई और मरमत का कार्य किया गया है छतों और टंकियों पर बड़े बड़े उगे है जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं ,पर प्रशासन की उदासीनता और नेताओ के मिलीभगत के चलते कालोनी वासी अपनी जान हथेली पर रख घरों में रहने के लिए मजबूर हैं।