विधायक अग्रवाल ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को बांटी निःशुल्क साइकिल
अम्बिकापुर । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में गत शनिवार को शाला प्रवेश उत्सव व सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही शाला विकास समिति के अध्यक्ष परमबीर सिंह बाबरा एवं त्रिलोक कपूर कुशवाहा, स्थानीय पार्षद आलोक दुबे, अजय सिंह, और मधुसूदन शुक्ला, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों ने माता सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर पुस्तक वितरण किया गया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अग्रवाल द्वारा विद्यालय में छात्राओं के स्वच्छ एवं शीतल पेयजल हेतु दो वाटर कूलर प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के अन्तर्गत विद्यालय के कक्षा 9वीं के सभी पात्र छात्राओं को सायकल वितरण किया गया व सभी छात्राओं को समय पर उपस्थित होकर खूब मन लगाकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी तारतम्य में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के अन्तर्गत विद्यालय प्रांगण में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य आर.एल. मिश्र द्वारा किया गया।