सांसद व भीम आर्मी के चीफ पहुँचे भटगांव, राज्य सरकार सहित प्रशासन पर बोला हमला
बिलाईगढ़ । भीम आर्मी चीफ और नागिना सांसद चंद्रशेखर आजाद नगर पंचायत भटगांव पहुँचे, जहां उन्होंने सरकार और प्रशासन पर जमकर हमला बोला। सतनामी समाज की आस्था के प्रतीक चिन्ह में हुई तोड़फोड़ और बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी के मामलों में उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही निर्दोषों को जेल से रिहा करने का निवेदन करते हुए छत्तीसगढ़ में आंदोलन करने की चेतावनी दी।
चंद्रशेखर आजाद भटगांव के दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करने पहुँचे, जहां उन्होंने हजारों की भीड़ को जय भीम के साथ अभिवादन किया। सभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने बलौदाबाजार में हुई आगजनी के मामले में जेल काट रहे निर्दोष लोगों के परिजनों से बातचीत की और परिवार का हाल-चाल जाना। उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाया कि जेल में बंद सभी निर्दोष लोगों को जल्द से जल्द रिहा कराएंगे और घर वापस लाएंगे।
आगे चंद्रशेखर आजाद ने सभा को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ सरकार सहित प्रशासन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम्भ को नुकसान पहुँचाना किसी की सोची-समझी साजिश है। जानबूझकर सतनामी समाज को टारगेट किया जा रहा है और बार-बार समाज के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचाई जा रही है। उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की।
उन्होंने बलौदाबाजार में हुई घटना पर सवाल उठाते हुए कहा कि एसपी दफ्तर में ही आग क्यों लगी और आबकारी विभाग की ही फाइलें क्यों जलीं? क्या ऐसा तो नहीं कि अंदर से ही आग लगाई गई हो और किसी माफिया साथी को बचाने का प्रयास हो रहा हो? उन्होंने कहा कि इस घटना में भीम आर्मी के निर्दोष साथियों और सतनामियों को सरकार जेल भेज रही है।
चंद्रशेखर ने छत्तीसगढ़ सरकार को चुनौती दी और 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए निर्दोष सतनामियों और भीम आर्मी के साथियों को जेल से रिहा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि निर्दोष लोगों को रिहा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
दूसरी ओर, बलौदाबाजार में हुई घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। इस कार्यक्रम में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और कार्यक्रम के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई।