Chhattisgarh

बाढ़ एवं आपदा से बचाव हेतु सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की जाए: कलेक्टर

बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने वर्तमान में वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़ एवं आपदा से संबंधित किसी भी प्रकार की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रभावितों के मदद और बाढ़ एवं आपदा से बचाव हेतु सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की विषम स्थिति निर्मित होने पर प्रभावितों को तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने किसी भी स्थिति से निपटने हेतु पूर्व तैयारी करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक एडीशनल एसपी अशोक जोशी सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में चन्द्रवाल ने बाढ़ एवं आपदा से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने के तैयारियों के संबंध में विभागवार समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी राजस्व मण्डलों में अनिवार्य रूप से वर्षा मापक यंत्र ठीक-ठाक हालत में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला सेनानी नगर सेना से बाढ़ एवं आपदा के बचाव के तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने जिला सेनानी नगर सेना से जिले में उपलब्ध बोट एवं कुशल तैराक आदि के संबंध में भी जानकारी ली तथा इसकी समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी से जिले में खाद्यानों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए इस दौरान समुचित मात्रा में खाद्यान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा ऋतु के दौरान आम जनता को शुद्ध, ताजा एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु स्वास्थ्य, खाद्य तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त दल गठित कर हाॅटल, ढाबों आदि का नियमित रूप से जाँच कराने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को वर्षा ऋतु के दौरान शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा सभी पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन आदि कार्य कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को जर्जर घरों को डिस्मेंटल कराने तथा अत्यंत गरीब लोगों के लिए आवास एवं खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

श्री चन्द्रवाल ने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग को जलाशयों से पानी छोड़ने के पूर्व आम जनता को उनकी पूर्व सूचना देने तथा समुचित रूप से मुनादी आदि कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को वर्षा ऋतु के दौरान जिले के सभी अस्पतालों में समुचित रूप से दवाइयां एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में जरूरी दवाइयोें के अलावा सर्पदंश से होने वाले जन हानि को रोकने हेतु एंटी वेनम आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी को इस दौरान जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button