संवरा समाज ने सामुदायिक भवन के लिए आबंटित भूमि से अतिक्रमण हटाया
बिलाईगढ़ । नगर पंचायत भटगांव के संवरा सामाज में आज बड़ी एकता देखने को मिली। जहाँ समाज के सैकड़ो लोंग इकठ्ठा हो उनके सामाजिक भवन के लिए मिली भूमि से अवैध कब्जा हटाया और पूजा अर्चना कर शबरी माता की स्थापना की।
सामाज के पदाधिकारी व वरिष्ठजनों ने मीडिया को बताया कि उनके सामाज द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुलाकात कर संवरा समाज के लिए सामाजिक भवन की मांग की थी। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें समाजिक भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति दी थी। स्वीकृति के बाद सामाज के लोगों ने राजस्व विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर कुछ भूमि आबंटित करने मांग की। समाज की मांग पर राजस्व विभाग ने शासन की गाइडलाईन का पालन करते हुए विधिवत भूमि के लिए शुल्क जमा करवाया और नियमानुसार उन्हें लगभग 2 डिसमिल जमीन आबंटित की।
लेकिन उसी आबंटित जमीन को नगर का अन्य व्यक्ति जबरन हथियाने की कोशिश कर रहा था। कई बार समाज के लोगों ने अतिक्रमणकारी को समझाने की कोशिश भी की, वह समझने को तैयार ही नही था और कब्जा करने के लिहाज से उसी स्थल पर पत्थर रख दिया। साथ ही जोताई कर धान की बोआई भी कर दी। जिससे संवरा समाज में आक्रोश बढ़ गया और समाज के लोग इकठ्ठा होकर स्थल पर रखे पत्थर को बाहर कर शबरी माता की स्थापना कर दी। इस तरह उस भूमि को समाज ने अपनी अधिग्रहण में लिया। हालाँकि समाज के लोंगों ने इसकी जानकारी राजस्व विभाग को भी देने की बात कही।