Chhattisgarh

युवाओं क़े लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर: प्लेसमेंट कैम्प 3 जुलाई को

बलौदाबाजार । जिले क़े शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में 3 जुलाई को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेन्ट कैम्प में हिस्सा लेकर युवा अवसर का लाभ ले सकते हैं।

प्राप्त जानकारी क़े अनुसार मानव मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्स क़े 3 पद योग्यता 12 वी पास, आयु 25 वर्ष एवं वेतन 7000, एलआईसी ऑफ़ इंडिया द्वारा एलआईसी एजेंट क़े 100 पद, योग्यता 10, 12 वीं ,वेतन 6000 एवं कमीशन, स्वतंत्रता माईक्रो फाइनेंस प्रावेट लिमिटेड द्वारा सेल्स ऑफिसर क़े 30 पद, योग्यता 10 वीं से स्नातक, वेतन 13000,कलेक्शन ऑफिसर 2 पद, योग्यता स्नातक कॉमर्स,वेतन 20000 देय होगा।इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित स्वयं की व्यवस्था पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी क़े लिए जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष नंबर 07727299443 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button