Chhattisgarh

सुदूर ग्राम छिंदनार की ग्राम सभा में शामिल हुए कलेक्टर

दंतेवाड़ा । आज कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा गीदम ब्लॉक के सुदूर ग्राम छिंदनार में आयोजित ग्राम सभा में शिरकत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों से भूमि पर बैठकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजें बच्चों को शाला भेजने में पालकों की भी सहभागिता होनी चाहिए, शालाओं में अब बदलाव लाया जा रहा है और बच्चों की पढ़ाई स्तर को सुधारने के लिए समय-समय पर अब आकलन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित शिक्षकों उन्होंने विनोबा अप डाउनलोड करने के बारे में भी पूछा और इसकी उपयोगिता समझाई। उन्होंने पालक से यह भी कहा कि बच्चों के स्कूल जाने के क्रम को ना तोड़े, इससे बच्चों की मानसिकता में गलत प्रभाव होता है।

इसके साथ उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पपीता, मूनगा और कटहल के पेड़ लगाने के लिए भी कहा। ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि नया करने के इच्छुक ग्रामीणों के लिए कृषि क्षेत्र में तारबाड़ी और बोरखनन के लिए प्रशासन पूरा खर्च वहन करेगा। इसके साथ उन्होंने युवाओं के लिए ड्राइविंग सिखाने तथा सोलर पैनल रिपेयर सीखने के लिए भी कहा, ताकि उन्हें गांव के अंदर ही स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

अंत में उन्होंने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस ग्राम सभा में जो भी चर्चा होती है उसकी कार्य योजना के बारे में प्रशासन को जरूर अवगत कराए। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम मुचनार में ही नए राहत शिविर केंद्र को भी देखा और ग्रामीणों से कहा कि इस राहत शिविर केंद्र में स्थानीय ग्रामीणों के रुकने की निःशुल्क व्यवस्था तथा यहां आने वाले पर्यटकों के लिए के रुकने के लिए सशुल्क व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि भवन की उचित देखरेख हो। इसके अलावा कलेक्टर ने बारसूर पहुंचकर वहां अधूरे और विलंब से बना रहे इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य के लिए भी नाराजगी जताई और अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसियों को निर्देश किया कि तय समय सीमा में इस कार्य को पूर्ण करें। इसके साथ ही कलेक्टर चतुर्वेदी यहां नए बने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को भी देखा और टीचरों को निर्देश किया कि शाला प्रांगण में बागवानी अवश्य करें ।

ग्राम कोरकोटि में 5 किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य तथा उन्होंने हिड़पाल और पुरनतरई में निर्माणाधीन पानी टंकी निर्माण कार्य का भी अवलोकन करते हुए इसे समय सीमा में बनाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कोरलापाल में एनआरएलएम गतिविधि के तहत सीमेंट ईंट निर्माण एवं जावंगा में रेशम पालन केंद्र का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके पूर्व ग्राम छिंदनार के पंचायत भवन प्रांगण में उनके द्वारा आम के पौधे का रोपण किया गया। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन, एसडीएम अभिषेक तिवारी, जनपद पंचायत सीईओ गीदम कृपेन्द्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button