BijapurChhattisgarh

अभियान चलाकर गांव में हो रहा सोक पिट निर्माण

बीजापुर । व्यक्तिगत सोकपिट निर्माण के माध्यम से तरल अपशिष्ट का घरेलू स्तर पर ही उचित प्रबंधन किया जा सकता है, भूजल रिचार्ज के लिए सोकपिट एक अत्यंत प्रभावी सरल तकनीक है। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत अभियान चलाकर सोकपिट के महत्व को बताते हुए एवं अपशिष्ट जल के उचित निपटान के लिए प्रेरित किया जा रहा  है।

जिसमें सामूहिक श्रमदान से नाली की सफाई, सामुदायिक सोकपिट की सफाई व नवीन व्यक्तिगत सोकपिट का निर्माण किया जा रहा है, 10 दिवसीय यह अभियान 24 जून तक चलाया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि भू-जल रिजार्च करने एवं जल भराव को लंबे अवधि तक रोकने में सोक पिट मदद करता है। वर्षा जल के प्रभावी प्रबंधन के लिये उपयुक्त स्थानों की पहचान कर सोक पिट का निर्माण के लिये ग्रामों में आमजन एवं हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।   

जिले में व्यक्तिगत सोक पीट कुल 2644 एवं वर्मी नाडेप 1804 स्वाीकृत किये गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत वर्तमान में 400 से अधिक सोकपिट पूर्ण किये जा चुके हैं। शेष सोकपिट एवं वर्मी टैंक को 30 जून तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button