Gariaband
माल वाहन के स्वामियों को अपने वाहन में यात्री नहीं बैठाने की अपील
परिवहन कार्यालय से जिले के 450 माल वाहन स्वामियों को भेजा गया पत्र
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले के पंजीकृत समस्त मालयान स्वामियों को जिला परिवहन कार्यालय के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से पत्र प्रेषित कर अपील किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में प्रदेश में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर समस्त मालवाहन स्वामियों को अपने वाहन में यात्री नहीं बैठाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 450 मालवाहन स्वामियों को डाक के माध्यम से मालवाहन में यात्री नहीं ढोने के लिए पत्र प्रेषित किया गया है।