ChhattisgarhKORBA
ब्रेकिंग: SECL के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, कारण अज्ञात
प्रणय मिश्रा,बांकी मोगरा/ कोरबा ,17 जून 2024 ।कोरबा जिले के बाकीमोगरा में आज एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर लिया,मिली जानकारी के अनुसार बाकीमोगरा के बस्ती कुदरीपारा निवासी नागराज बिंझवार लगभग 30 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या की कारण अज्ञात है,
युवक रजगामार एस ई सी एल में कार्यरत था, तथा वह अपने घर में अपने बहन और अपनी मां के साथ निवास करता था , पुलिस जांच में जुटी,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।