प्रेस क्लब के संविधान में संशोधन के लिए सुझाव 13 जून तक
संविधान संशोधन कमेटी की पहली बैठक में लिया गया निर्णय
रायपुर । रायपुर प्रेस क्लब के संविधान में संशोधन किया जाना है। इसके लिए संविधान संशोधन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की पहली बैठक 6 जून को दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब सभा कक्ष में रखी गई। कमेटी ने अपनी पहली बैठक में निर्णय लिया कि संविधान संशोधन के लिए सर्वप्रथम सदस्यों से उनके सुझाव आमंत्रित कर लिए जाएं। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाए।
संविधान संशोधन से पूर्व सदस्यों की ओर से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हो सकते हैं। इससे संशोधन में आसानी होगी। कमेटी ने प्रेस क्लब सदस्यों से 7 से 13 जून तक लिखित में सुझाव आमंत्रित किए हैं। प्रेस क्लब के सदस्य निर्धारित तारीख तक दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक अपने सुझाव प्रेस क्लब कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्राप्त सुझावों पर कमेटी की अगली बैठक विचार किया जाएगा।