BalrampurChhattisgarh
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
बिलासपुर । कोटा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक गांव छोड़कर भाग निकला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। कोटा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी पहचान छह साल पहले धर्मेंद्र सुरुज से हुई थी।
युवक ने 2020 में उसे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान वह नाबालिग थी। इसके बाद से वह लगातार शोषण कर रहा था। युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो युवक गांव छोड़कर भाग निकला। इसके बाद पीड़ित कोटा थाने पहुंची। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।